27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से अब मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, इन 15 देशों के लिए शुरू हो सकती है सेवा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट हाईटेक होने के साथ अब यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की भी शुरूआत हो सकती है. दरअसल, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, मालदीव समेत 15 देशों के लिए विमान सेवाएं शुरू हो सकती है. राज्यसभा में इस मांग को उठाया गया.

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जा रहा है. इस बीच अब पटना एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरूआत भी हो सकती है. दरअसल, पटना का जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के उन 18 हवाई अड्डों में शामिल होगा, जहां से पांच सार्क देश बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका और 10 आसियान के 10 देश सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और लाओस की विमानन कंपनियां असीमित उड़ानों का संचालन कर सकती हैं.

राज्यसभा में उठाया गया सवाल

दरअसल, राज्यसभा में सोमवार को भाजपा के डॉ. भीम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने यह जानकारी दी. डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में पटना हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की मांग उठाई और चकाचक एयरपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही वाणिज्यिक अध्ययन की मांग भी रखी. उन्होंने यह जानने की भी इच्छा जताई कि, क्या सरकार खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों के लिए पटना से सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की कोई खास योजना बना रही है, उसकी वर्तमान स्थिति और संभावित समय-सीमा क्या है.

5 सार्क और 10 आसियान देशों के लिए विमान

इसके जवाब में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि, पटना एयरपोर्ट एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा है, जहां से वर्तमान में कोई सीधी अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानें संचालित नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने नागर विमानन क्षेत्र के विकास के लिए एक सक्षम वातावरण निर्मित किया है और पटना एयरपोर्ट को देश के उन 18 पर्यटन गेटवे गंतव्यों में शामिल किया गया है, जहां से भारतीय विमानन कंपनियां और पांच सार्क देशों और 10 आसियान देशों की विमानन कंपनियां असीमित उड़ानों का संचालन कर सकती हैं.

इन्हें होगा बड़ा फायदा…

इस दौरान मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि, भारत और अन्य देशों के बीच हुए हवाई सेवा समझौतों के अंतर्गत भारतीय नामित एयरलाइनों को पटना सहित किसी भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से खाड़ी देशों और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक उड़ानें संचालित करने की अनुमति प्राप्त है. वहीं मंत्री ने आश्वस्त किया कि, केंद्र सरकार नागर विमानन अवसंरचना के विस्तार और क्षेत्रीय संपर्कता को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके अंतर्गत बिहार के पटना और गया एयरपोर्ट सहित अन्य एयरपोर्ट के विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि, इससे युवा, कामगारों और प्रवासी लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम कराने पर देनी पड़ेगी डबल सैलेरी, विभाग की जानिए ये नियमावली…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel