23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Invest in Bihar: बिहार बिजनेस कनेक्ट 19 दिसंबर से, पटना आयेंगे 80 देशों के निवेशक

Invest in Bihar: पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट निवेशक समिट 2024 का आयोजन किया जायेगा. इसमें लगभग 80 देशों के निवेशकों के आने की संभावना है. पिछले साल हुई समिट में 278 कंपनियों ने 50 हजार करोड़ के निवेश का करार किया था.

Invest in Bihar: पटना. बिहार का औद्योगिक माहौल तेजी से बदल रहा है. छोटे और मध्यम उद्योग के साथ-साथ अब उद्योग जगत के बड़े ब्रांड भी बिहार में निवेश को लेकर इच्छुक हैं. सरकार भी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. बिहार में निवेशकों की दूसरी समिट की तारीख सामने आ गई है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को राज्य की राजधानी पटना में होगा. इस दो दिवसीय समारोह में 80 देशों के निवेशक शामिल होंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव, उद्योग जगत के महारथी भी हिस्सा लेंगे.

बिहार में बड़ा निवेश आने की उम्मीद

बिहार के मुख्य सचिव ने इस संबंध में समीक्षा बैठक की. इसमें बिहार बिजनेस कनेक्ट-2 को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. पिछले साल भी बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न देशों के निवेशकों के साथ 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश के करार किए गए थे. बिहार बिजनेस कनेक्ट के जरिए राज्य में कपड़ा, फूड प्रोसेसिंग, ईवी जैसे उभरते सेक्टर में बड़ा निवेश आने की उम्मीद है. इससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार पैदा होंगे.

बिजनेस समिट में 3000 लोगों के आने की उम्मीद

बिहार बिजनेस कनेक्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट पहले ही लॉन्च की जा चुकी है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बिजनेस समिट में 3000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस बार 5000 का लक्ष्य रखा गया है. बिहार सरकार की ओर से अब तक 82 देशों को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा देश भर के विभिन्न उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों को भी इस समिट में आमंत्रित किया जाएगा. बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों में रोड शो किया है.

पिछले साल हुआ था 50 हजार करोड़ का एमओयू

निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए सरकार देश भर में सम्मेलन करती रही है. इसकी शुरुआत जुलाई महीने में कोलकाता से हुई थी. हाल ही में बिहार के चमड़ा उद्योग ने निवेशकों को आकर्षित किया है. तीन दिन पहले कानपुर में बिहार लेदर निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग जगत के महारथी, नीति निर्माताओं और निवेशकों ने हिस्सा लिया था. पिछले साल दिसंबर में पहला बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया था. इसमें कई देशों के निवेशक शामिल हुए थे. 278 कंपनियों ने राज्य में निवेश की इच्छा जताते हुए 50 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel