मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौडीखुटाना पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के बहियार स्थित पोखर में डूबने से लुटयी टुडू 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति करला गांव अपना ससुराल जा रहा था. लेकिन यह व्यक्ति शराब की लत में भी हमेशा रहता था. जहां पोखर में डूबने से इसकी मौत हो गई है. इधर घटना की जानकारी मिर्जाचौकी थाना प्रभारी क थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव को मिलते हि उन्हों ने तुरंत घटना स्थल पर थाना के एएसआई विल्सन हांसदा को पुलिस बल के साथ भेज कर घटना से संबंधित जानकारी ली. और कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल देर शाम तक भेज दिया गया. लेकिन अधेड की मौत पोखर में डुबने ने कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल मिर्जाचौकी पुलिस मामले की पूरी तहकीकात में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है