पटना . जन सुराज पार्टी ने बिहार के 63 हजार 243 बूथ प्रभारियों की नियुक्ति कर ली है. इसका डेटा चुनाव आयोग को भेज दिया है. यह जानकारी गुरुवार को जन सुराज पार्टी के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यालय संयोजक एनके मंडल ने दी. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर नियुक्त प्रभारी का पूरा वेरिफिकेशन कराया गया है. अभी तक पार्टी द्वारा किसी भी दूसरी पार्टी से ज्यादा प्रभारी बनाये गये हैं. जल्द ही राज्य के सभी 93 हजार बूथों पर प्रभारी नियुक्त कर दिये जायेंगे. इस काम की मॉनीटरिंग चुनाव अभियान समिति के संयोजक किशोर मुन्ना, विधानसभा प्रभारी आरके मिश्रा, महासचिव सरवर अली और मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है