22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेडी वीमेंस कॉलेज : नैक के लिए करना होगा इंतजार, जुलाई में जमा होगी आइआइक्यूए रिपोर्ट

जेडी वीमेंस कॉलेज की नैक मान्यता पिछले साल नवंबर में समाप्त हो गयी है. नैक मान्यता समाप्त होने से पहले से आइक्यूएसी टीम की ओर से नैक की तैयारी शुरू कर दी गयी थी

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज की नैक मान्यता पिछले साल नवंबर में समाप्त हो गयी है. नैक मान्यता समाप्त होने से पहले से आइक्यूएसी टीम की ओर से नैक की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो मालिनी वर्मा ने बताया कि कॉलेज का यह नैक का थर्ड साइकिल है. नैक में आये बदलाव की वजह से अभी आइआइक्यूए भरने का मौका नहीं मिल पाया है. अप्रैल और मई के महीने में बाइनरी एक्रेडेशन लागू किया जायेगा, जिसमें वैसे संस्थान आवेदन करेंगे, जो पहली बार नैक का हिस्सा बनेंगे. जून और जुलाई के महीने में एमबीजीएल ( मैच्योरिटी बेस्ड ग्रेडेड लेवल) का पोर्टल खुलेगा, जिसमें कॉलेज की ओर से आवेदन किया जायेगा, जहां कॉलेज ने पहले नैक के सात क्राइटेरिया पर काम किया था. अब इसमें आये बदलाव की वजह से अब उन्हें 10 एट्रिब्यूट पर जवाब देना होगा. उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज थर्ड साइकिल में है, तो उन्होंने नैक को मेल किया था. इसके एक्रिडेशन को लेकर जवाब मिला कि जब तक नैक की टीम नहीं आ जाती, तब तक नैक की ओर से मिली मान्यता कॉलेज में लागू रहेगी. उम्मीद है कि जुलाई में पोर्टल खुलते ही आइआइक्यूए भरा जायेगा. इसके 45 दिनों के अंदर एसएसआर रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसी साल अक्तूबर से लेकर दिसंबर के बीच नैक की टीम आयेगी. बता दें कि साल 2014 में पहला नैक साइकिल हुई जिसमें कॉलेज को बी ग्रेड और 2019 में दूसरी साइकिल आयी जिसमें दुबारा कॉलेज को बी ग्रेड प्राप्त हुआ था. पांच के बाद पिछले साल ही नैक आना था लेकिन इस साल टीम आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel