24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pension Yojana: सीएम नीतीश से इस नेता ने किया था पेंशन बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट, एक फैसले से 10969255 लोगों को मिलेगा फायदा

Pension Yojana: बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी की है और बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी.

Pension Yojana: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधनासभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार सरकार ने बुजुर्गों और महिलाओं की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इसे लेकर जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में हुई वृद्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि ये जानकार बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि सीएम से हमने आग्रह किया था कि 400 रुपये दैनिक जीवन-यापन के लिए पर्याप्त नहीं है.

बुजुर्गों को क्या आश्वासन देते थे मनीष

मनीष वर्मा ने कहा, “विगत कुछ महीनों में बिहार दौरे के दौरान मुझे विभिन्न जिलों में विधवा महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों से मिलने का अवसर मिला. संवाद के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि वर्तमान पेंशन राशि उनके दैनिक जीवन-यापन के लिए अपर्याप्त है. इस विषय पर मैं अपने बुजुर्गों को पेंशन वृद्धि का आश्वासन देता रहा था.”

मनीष वर्मा ने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से आग्रह किया था और आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह करने की ऐतिहासिक घोषणा कर दी है. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी.”

कब से मिलेगा बढ़े हुए पेंशन का लाभ

मनीष वर्मा ने आगे कहा, “यह निर्णय मानवीय संवेदनाओं एवं सामाजिक न्याय के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश की संवेदनशीलता और बिहार की जनता के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बता दें कि बिहार सरकार ने कहा है कि पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से ही पेंशन की बढ़ी हुई दर पर मिलनी शुरू हो जाएगी.”

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले नीतीश सरकार तरकस से तीर निकाल रही है. हर मोर्चे पर काम हो रहा है. बची हुई योजनाओं को पूरी करने की कोशिश की जा रही है और जिन योजनाओं में कमी है या मांग है उसे भी पूरा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel