CM Nitish: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले पोस्टर के जरिये खूब संदेश दिया जा रहा है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, “25 से 30, फिर से नीतीश”. इस पोस्टर के जरिये संदेश साफ है कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार ही प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले, जेडीयू ने “जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो” जैसे नारे भी जारी किया था.
चिराग ने किया निशांत का समर्थन
मंगलवार को सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा था कि एनडीए की सरकार बनेगी. अमित शाह अंकल ने कहा है कि पापा ही सीएम चेहरा होंगे. कोई संशय नहीं है. निशांत के बयान के समर्थन में चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम आवास पहुंचे बीजेपी नेता
बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता बुधवार को पटना स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. इनमें पूर्व बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सीएम आवास पर इन नेताओं ने नीतीश कुमार के साथ जंगलराज पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी. इसके अलावा यहां पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. 24 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी