जगदानंद सिंह की जगह अब राजद की कमान बिहार में मंगनीलाल मंडल के हाथों में सौंपी गयी है. उन्हें राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मंगनीलाल मंडल के ही नेतृत्व में राजद बिहार चुनाव की तैयारी में जुटा है. इधर, मंगनीलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो जदयू ने निशाना साधा है. लालू यादव और मंगनीलाल मंडल की उम्र को मुद्दा बनाकर नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. एक वीडियो जारी करके जदयू ने राजद सुप्रीमो और तेजस्वी यादव को घेरा है.
जदयू ने राजद को घेरा
जदयू ने आरजेडी नेताओं को घेरते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. जदयू ने लिखा- ‘दिन-रात ‘युवा नेतृत्व’ का भोंपू बजाकर युवाओं को गुमराह करने वाली RJD ने युवाओं के साथ ही घोटाला कर दिया.नए युवा चेहरों को दरकिनार कर एक रिटायर्ड नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर तेजस्वी ने ये स्वीकार कर लिया कि उनके लिए युवा नेतृत्व या सामाजिक न्याय सिर्फ सत्ता हथियाने की एक स्ट्रैटजी है.’
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात, कमला बलान नदी उफनाई, दरभंगा में दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा
दिन-रात 'युवा नेतृत्व' का भोंपू बजाकर युवाओं को गुमराह करने वाली RJD ने युवाओं के साथ ही घोटाला कर दिया।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 16, 2025
नए युवा चेहरों को दरकिनार कर एक रिटायर्ड नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर तेजस्वी ने ये स्वीकार कर लिया कि उनके लिए युवा नेतृत्व या सामाजिक न्याय सिर्फ सत्ता हथियाने… pic.twitter.com/vkTZmOxEmA
लालू और मंगनीलाल को जदयू ने घेरा
जदयू ने जो वीडियो तैयार किया है उसमें सवाल किया गया है कि राजद में युवा नेतृत्व कहां है. जब 78 साल के लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष और 77 साल के मंगनीलाल मंडल प्रदेश अध्यक्ष हैं. जदयू ने कहा कि दोनों नेता उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां लोग जिम्मेदारी से मुक्ति चाहते हैं. लेकिन राजद इन्हीं थके हारे, लटके-झूलते कंधों पर अपनी पार्टी का भविष्य टिका रही है.
तेजस्वी पर भी साधा निशाना
जदयू ने तेजस्वी यादव को भी घेरा और कहा कि तेजस्वी मंच से कहते हैं कि युवाओं को आगे आना चाहिए. लेकिन हकीकत कुछ और है. बूढ़ों के हाथों में पार्टी की कमान है. युवा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी की असली शक्ति परिवार के ही अंदर है. युवाओं के साथ छलावा का आरोप लगाकर परिवारवाद पर हमला जदयू ने बोला है.