पटना. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एलबी सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को मुलाकात की. साथ ही 28 जून, 2025 को बापू सभागार, पटना में प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य समागम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. इसके साथ ही डॉ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने में चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समर्थन सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गतिशील नेतृत्व में बिहार चुनाव 2025 जीतने के लिए चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है