पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की महिला इकाई से कहा है कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक महिला मतदाता तक पहुंचाएं. श्री कुशवाहा ने यह बातें पार्टी की महिला नेत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहीं. इसका आयोजन गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया गया था. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान जदयू की महिला इकाई चलायेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से मंत्री शीला मंडल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता, श्वेता विश्वास, मधु कुमारी, पूजा पैट्रिक, रेणुका कुशवाहा, रुचि अरोड़ा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है