-गर्दनीबाग थाने के न्यू यारपुर की घटना संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के न्यू यारपुर में रहने वाले किर्लोस्कर कंपनी में सर्विस इंजीनियर अभिषेक कुमार अपनी पत्नी के इलाज को लेकर अस्पताल गये और इसी दौरान चोरों ने उनके घर से 9.50 लाख के गहने,बर्तन व गिफ्ट की चोरी कर ली. वे जब वापस घर पहुंचे तो पाया कि घर का ताला गायब है और तमाम कमरों का ताला टूटा हुआ है. साथ ही सामान बिखरा पड़ा है. इस संबंध में अभिषेक कुमार ने गर्दनीबाग थाना में अज्ञात के खिलाफ में 30 जुलाई को केस दर्ज करा दिया है. यह मकान अभिषेक के फूफा का है और वे वहां रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई की रात 11 बजे वे घर को पूरी तरह बंद कर बीमार पत्नी के इलाज को लेकर हॉस्पिटल गये थे. इसके बाद 30 जुलाई की सुबह वापस लौटे. इस दौरान ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया. अभिषेक के अनुसार उनके घर में गोदरेज में रखे पांच लाख के गहने, 4.50 लाख के फूफा के सोना-चांदी के गिफ्ट की चोरी कर ली गयी है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है