-पटना में दो ज्वेलरी शॉप व सीवान में बैंक लूटने की थी योजना संवाददाता, पटना एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दीघा और आशियाना इलाके में एक ज्वेलरी शॉप को लुटने से बचा लिया. घटना के पूर्व ही पुलिस ने पांच अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, पांच बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़े गये अपराधियों में दानापुर आर्य समाज मंदिर जनकलाल रोड निवासी सोनू कुमार, दीघा पोलसन फैक्ट्री निवासी विक्कु कुमार, शाहपुर हथियागंज सराय निवासी रौशन सिंह उर्फ फाइटर, दीघा चित्राचक गंगा ब्रिज के दक्षिण निवासी सुमन कुमार और दीघा अखाड़ा गली निवासी रसल उर्फ रितेश यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि एसटीएफ व पुलिस को जानकारी मिली कि दीघा थाने के आजाद नगर स्थित अमरूदी बागीचे में कुछ युवक एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना के बाद घेराबंदी की गयी और सभी को पकड़ लिया गया. साथ ही ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना को विफल कर दिया गया. पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने आशियाना दीघा रोड के श्यामलीला ज्वेलर्स, दीघा के रानी ज्वेलर्स व सीवान के गुठनी में उत्कर्ष बैंक में लूट की योजना बनायी थी. गिरफ्तार सोनू के खिलाफ में दानापुर थाना में और विक्कू कुमार के खिलाफ में दीघा थाने में एक-एक केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है