बिहार में दर्जन भर सीटें मांग रहा झामुमो, दो-तीन पर मनाने मेंं लगा राजद
संवाददाता,पटना
झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन में सम्मिलित होना चाहता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी जतायी है.
हाल ही में राजद के समक्ष इस आशय की इच्छा सामने रखी है. जानकारी के अनुसार राजद झारखंड मेंं झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार में साझेदार भी है. इसी आधार पर झामुमो झारखंड के सीमावर्ती लगभग एक दर्जन सीटें मांग रहा. राजद उसे दो-तीन सीटों पर मनाने के प्रयास में है. झारखंड मुक्ति मोर्चाने झारखंड से सटे क्षेत्र की कुछ सीटों पर दावे किये हैं.
फिलहाल राजद सीधे इन्कार की स्थिति में नहीं है. सूत्रों के अनुसार अब तक के हिसाब-किताब में झारखंड के सीमावर्ती तीन-चार सीटों पर झामुमो का थोड़ा-बहुत प्रभाव दिख रहा है. उन्हीं में से दो-सीटें देकर झारखंड का प्रतिदान पूरा करने पर विचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है