24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिहार में अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई…’ पटना एनकाउंटर के बाद जीतन राम मांझी का पोस्ट, तेजस्वी यादव को घेरा

Jitan Ram Manjhi: बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की ओर से आज ही कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर कर दिया गया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. साथ ही तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा.

Jitan Ram Manjhi: बिहार के नामचीन बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इसके साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज सुबह-सुबह पुलिस की ओर से कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर कर दिया गया. जिसके बाद से पटना पुलिस की वाहवाही जमकर हो रही. साथ ही अब राजनीतिक नेताओं की ओर से भी लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

‘यह नया बिहार है जहां…’

दरअसल, जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने पटना एनकाउंटर का जिक्र किया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा-सीधा निशाना साधा. जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “अपराधिक घटनाओं का मतलब यह थोड़े ना है कि अपराधियों के डर से हम शासन राक्षसों के हाथ में सौंप दें. यह वह बिहार नहीं जहां माफिया मुख्यमंत्री निवास से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवातें थे. यह नया बिहार है जहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है.”

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

जीतन राम मांझी ने आगे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि, “वैसे हम कुछ कहेंगें तो कहेगा सब कि मांझी बहुत बोलता है. खैर, खेमका साहब के हत्या में शामिल शूटर ने साबित कर दिया कि, तेजस्वी यादव के लोग तकरीबन हर अपराधिक वारदातों में शामिल होतें हैं, जिनका इलाज भी शुरू हो गया है.” इस तरह से कड़ी प्रतिक्रिया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के जरिये दी. बता दें कि, गोपाल खेमका हत्याकांड अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

जेडीयू प्रवक्ता ने लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, पटना में हुए एनकाउंटर को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि, गोपाल खेमका जी की हत्या से हर कोई स्तब्ध है. लेकिन, पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है और उनके शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी हो गई है. आज ही पटना में एनकाउंटर हुआ और एक बात के लिए आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि, इस षड्यंत्र में जो कोई भी है, उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी और कठोरतम कार्रवाई भी होगी. इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता ने महागठबंधन पर आरोप लगाया और आशंका जताई कि सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश तो नहीं है.

सुबह-सुबह कुख्यात राजा का एनकाउंटर

बता दें कि, पुलिस मामले को लेकर रात भर छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, देर रात पौने तीन बजे राजा का एनकाउंटर हुआ है. मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) ढेर हो गया. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एनकाउंटर और कुख्यात राजा के ढेर होने की पुष्टि की है. हालांकि, सोमवार को डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही थी. ऐसे में आगे पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई होती है. यह देखना होगा.

Also Read: बिहार की सबसे बड़ी सुरंग इस जिले में होगी तैयार, जानिए खासियत और कैसे होगा लोगों को फायदा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel