23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जीतन राम मांझी ने एक साथ राजद चीफ- तेजस्वी और मीसा को लपेटा

Lalu Yadav- Jitan Ram Manjhi: बिहार में राजनितिक तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के जमाई आयोग वाले आरोप पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए उनको नालायक बेटा और मीसा भारती के पति शैलेश पर भी निशाना साधा है. आइये जानते हैं बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में क्या लिखा?

Lalu Yadav- Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त बाकी है. इससे पहले सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष जमकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. रोज प्रेस कांफ्रेस और पोस्टर के जरीय निशाना साधा जा रहा है. कुछ रोज पहले ही तेजस्वी यादव ने बिहार में कुछ आयोगों में नियुक्तियों को लेकर ‘दामाद आयोग’ कहकर एनडीए सरकार पर सवाल किया था. अब हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस पर राजद को जवाब दिया है. मांझी ने आयोगों में दामादों को जगह दिए जाने को लेकर ट्वीट कर कहा कि बेटे और दामाद दो तरह के होतें है.

Image 288
जीतन राम मांझी x पोस्ट

मांझी ने एक ट्विट में पूरे परिवार को लपेट दिया

बिहार के पूर्व सीएम ने X पर लिखा, “बेटे और दामाद दो तरह के होतें है. एक लायक, दूसरा नालायक. लायक बेटा अपने दम पर UNICEF में नौकरी करते हुए पढ़ाई करता है, UGC(NET) पास करके पीएचडी करता है फिर BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है. नालायक बेटा 10वीं पास भी नहीं कर पाता, पिता की कृपा से क्रिकेट खेलता है और जब वहां भी फेल कर जाता है तो वही पिता उस नालायक बेटे को राजनीति में उतार देतें हैं और जबरदस्ती उसे दल की कमान सौंप देतें हैं.”

उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा, “वैसे ही लायक दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने, समाजिक कार्य करने के बाद योग्यता के आधार पर उन्हें कोई ओहदा दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर नालायक दामाद इंजिनियरिंग करने के बावजूद घर जमाई बनता है और रोजाना सास-ससुर-साले की गाली सुनने के बावजूद सांसद पत्नी का पर्स ढोए फिरता है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चुनाव से पहले बिहार सरकार ने किया कई आयोगों का गठन

बिहार की नीतीश सरकार ने हाल ही में कुछ आयोगों का गठन किया था. इन आयोगों के गठन के बाद विपक्षी दलों ने और खासकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने खूब सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि सरकार को एक जमाई आयोग बना देना चाहिए ताकि एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं के दामाद को सेट किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel