24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी की नजर सीएम कुर्सी पर, 40 सीटों पर ठोका दावा

Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया के शेरघाटी में एक बयान देकर एनडीए के बीच टेंशन बढ़ा दी है. आगामी विधानसभा चुनाव में मांझी ने 40 सीटों की मांग कर दी है.

Jitan Ram Manjhi: पटना. विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई बैठक नहीं हुई है. ना कोई आधिकारिक स्तर पर चर्चा हुई है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की मांग से एनडीए में हलचल बढ़ सकती है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गया के शेरघाटी में एक बयान देकर एनडीए के बीच टेंशन बढ़ा दी है. आगामी विधानसभा चुनाव में मांझी ने 40 सीटों की मांग कर दी है. उन्होंने गया की शेरघाटी सीट पर भी दावा ठोका है. साथ ही यहां तक कहा कि शेरघाटी को जिला भी बनाएंगे.

प्रेशर बनाने के मूड में दिख रहे मांझी

राजनीतिक जानकारों की मानें तो जीतन राम मांझी के बयान के पीछे सिर्फ एक ही वजह है कि वो अभी से एनडीए में प्रेशर बनाने के मूड में दिख रहे हैं. अब देखना होगा कि एनडीए में मांझी की इस मांग का कितना असर होता है. राजनेता भी मानते हैं कि चुनाव और सीटों के बंटवारे में अभी वक्त लगेगा, लेकिन दावे ठोके जाने लगे हैं. शेरघाटी अनुमंडल के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में ‘हम’ पार्टी की ओर ‘गरीब चेतना सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था.

शेरघाटी को जिला बनाएंगे जीतन राम मांझी

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने मंच से कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के घटक के रूप में उनकी पार्टी को 40 सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि इसमें से 20 सीट भी हमारी पार्टी को जिताएइगा तो बिहार का अगला सीएम हमारी ही पार्टी का होगा. जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नजर हम पर है. ‘गरीब चेतना सम्मेलन’ के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कुछ वादे भी किए. उन्होंने कहा कि वे शेरघाटी में अपने पिछले सीएम कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को फिर से लागू करेंगे. यहां तक कहा कि शेरघाटी को जिला भी बनाएंगे.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel