27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से क्यों निकाला? बिहार के इस बड़े नेता ने कर दिया खुलासा

Jitan Ram Manjhi: तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के पीछे की असली वजह क्या है? जहां एक ओर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को कारण बताया जा रहा था. वहीं अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि इसके पीछे तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक केस और संपत्ति विवाद की बड़ी साजिश छिपी है.

Jitan Ram Manjhi: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में जारी पारिवारिक उठापटक के बीच एक बार फिर तेज प्रताप यादव चर्चा के केंद्र में हैं. पार्टी प्रमुख और पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे से लेकर आम जनता तक यही सवाल उठ रहा है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि लालू यादव ने अपने ‘लाडले’ बेटे से नाता तोड़ लिया?

हालांकि सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई तस्वीर को इस कार्रवाई की वजह बताया जा रहा था. लेकिन अब इस मुद्दे पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नया दावा कर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है.

मांझी बोले- पर्दे के पीछे तलाक केस का डर है!

मांझी ने खुलकर कहा कि यह पूरा घटनाक्रम सिर्फ सोशल मीडिया विवाद तक सीमित नहीं है. असल वजह तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक केस से जुड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार को आशंका है कि कोर्ट का फैसला ऐश्वर्या के पक्ष में जा सकता है और इससे लालू परिवार की संपत्ति पर संकट खड़ा हो सकता है.

“तेज प्रताप शादी के समय लिव-इन में थे”

मांझी ने तेज प्रताप यादव के निजी जीवन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “जब ऐश्वर्या की शादी हुई थी, उस समय तेज प्रताप किसी और लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. फिर भी शादी कराई गई और बाद में ऐश्वर्या को घर से मारपीट कर निकाल दिया गया. यह लड़की कोई और नहीं, दरोगा प्रसाद राय की पोती थी.”

‘संपत्ति बचाने का खेल’

जीतन राम मांझी का दावा है कि यह सब एक सुनियोजित राजनीतिक नाटक है. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट ऐश्वर्या के पक्ष में फैसला देता है तो उन्हें संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है. इसी डर से तेज प्रताप को औपचारिक रूप से परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया गया, ताकि भविष्य में यह कहा जा सके कि तेज प्रताप का अब परिवार से कोई संबंध नहीं है और उनके पास कुछ नहीं है.

लालू परिवार की चुप्पी बनी सवाल

इस पूरे मामले में अब तक लालू यादव या राबड़ी देवी की ओर से कोई विस्तृत सफाई सामने नहीं आई है. ऐसे में मांझी के आरोपों ने सियासी और पारिवारिक ड्रामे को और गहरा कर दिया है. अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले और लालू परिवार की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.

Also Read: बिहार के युवाओं को नौकरी का तोहफा, 4858 पदों पर बहाली को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel