23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीतनराम मांझी ने बिहार की 25 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

Bihar Election: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है. जीतनराम मांझी ने 25 सीटों पर दावा ठोक दिया है. एक सीट पर प्रत्याशी के नाम का भी उन्होंने ऐलान कर दिया.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम पार्टी) के संरक्षक और केंद्र सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ सीट शेयरिंग से पहले ही 25 सीटों पर दावा ठोक दिया है. बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होना है. हम पार्टी एनडीए की घटक दल है. जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं. वहीं पूर्णिया में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने केवल सीटों को लेकर दावा ही नहीं ठोका बल्कि कसबा विधानसभा से अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया.

पूर्णिया में ‘हम’ का कार्यकर्ता सम्मेलन

पूर्णिया के गढ़बनैली में शनिवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी शामिल हुए. जीतन राम मांझी ने इस दौरान दावा किया कि बिहार चुनाव 2025 में कम से कम 25 सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी…

मांझी का दावा…

जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘हमें अपना अधिकार मिल सके, उसके लिए राजनीति ताकत चाहिए. उनका लक्ष्य है कि इस बार उनकी पार्टी से 20 विधायक चुने जाएं ताकि गरीबों की बात को मजबूती से रखा जा सके. इसलिए 25 से 30 सीटों पर उनकी पार्टी दावा ठोकेगी.

प्रत्याशी का ऐलान किया…

जीतन राम मांझी ने कसबा से प्रत्याशी का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में राजेंद्र यादव हमारे उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में एनडीए में यहां सीट लेंगे.

संतोष सुमन का ऐलान…

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 2020 के चुनाव में कसबा में हमारी पार्टी को हार मिली थी. लेकिन निराश हम नहीं हुए. इसबार भी हम यहां से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव गरीबों की बात करते हैं. उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel