पटना. जोसा की ओर से चौथे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर आवंटन रिजल्ट देख सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हुई है, वे नौ जुलाई शाम पांच बजे तक सीट एक्सेप्टेंस फीस भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या को 10 जुलाई शाम पांच बजे तक ठीक करना होगा.
30 हजार रुपये देकर सीट स्वीकृत कर सकते हैं
उम्मीदवारों को प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा और 30 हजार रुपये की आवश्यक सीट स्वीकृति फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करनी होगी और अपने दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा. ऑनलाइन रिपोर्टिंग नौ जुलाई तक निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है