24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी

मगध महिला कॉलेज के हिंदी विभाग ने हिंदी साहित्य के युग पुरुष मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती के अवसर पर प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया.

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के हिंदी विभाग ने हिंदी साहित्य के युग पुरुष मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती के अवसर पर प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार बिमल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शिप्रा प्रभा और हिंदी विभाग के अन्य शिक्षकों ने प्रेमचंद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके की. कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए साहित्य और इतिहास के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रेमचंद के कथा साहित्य पर विचार-विमर्श करते हुए उनकी रचनाओं में सामाजिक यथार्थ की गहनता को रेखांकित किया. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिप्रा प्रभा ने स्वागत वक्तव्य दिया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ प्रीति कुमारी ने प्रेमचंद के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद के कथा साहित्य में सामाजिक यथार्थ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस समारोह में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ आशा कुमारी, डॉ ज्योति दुबे और विभिन्न विभागों की छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel