पटना. प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल द्वारा पटना स्थित राजीव गांधी सभागार, सदाकत आश्रम में न्याय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुमार झा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह भदौरिया उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में प्रशिक्षित वकीलों की टीम कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरेगी. अधिवक्ताओं को चुनावी कानून व आदर्श आचार संहिता पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों युवा अधिवक्ता शामिल हुए और इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है