Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में गर्मी अपने रौद्र रूप में आ चुकी है. राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य का अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह तक बिहार के तापमान में छह डिग्री तक की बढोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 शहरों में गर्म दिन व आर्द्र दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी से राहत के आसार नहीं
बिहार के अधिकतर शहरों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, गया, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया समेत 26 जिलों में ‘लू’ का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. अगले पांच दिनों तक मौसम से विशेष राहत के आसार नहीं हैं. मुंगेर, अगवानपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना व आसपास इलाकों में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पूरे दिन व रात्रि में परेशान रहे.
गर्मी के साथ हवा में नमी भी बढ़ेगी
मौसम के जानकारों का कहना है कि तापमान बढ़ने से कुछ जगहों पर थंडर स्टॉर्म (आंधी-तूफान) आ सकते हैं, लेकिन इनका असर ज्यादा नहीं होगा. वैसे बिहार में अप्रैल के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 20 अप्रैल तक 45.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 164 प्रतिशत ज्यादा है. मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि दक्षिण-पश्चिमी और आसपास के इलाकों में गर्मी ज्यादा महसूस होगी. गर्मी के साथ हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) भी बढ़ेगी, जिससे गर्मी और ज्यादा लगेगी.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर