23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, कॉपी राइट मामले में पटना हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kangana Ranaut: पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने कंगना समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Kangana Ranaut: पटना. फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गयी है. राष्ट्रकवि दिनकर की बहू ने उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने कंगना को नोटिस भेजा है. फिल्म इमरजेंसी के निर्माता एवं अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य लोगों को पटना हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. उनके खिलाफ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की बहू कल्पना सिंह ने केस दायर किया है.

फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार

कंगना रनौत पर दिनकर की प्रसिद्ध कविता ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ के कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने कंगना समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. हालांकि, फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से अदालत ने इनकार कर दिया. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की बहू ने आरोप लगाया कि राष्ट्रकवि की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ को फिल्म इमरजेंसी में बिना अनुमति के उपयोग किया गया है. फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और गीतकार मनोज मुंतशिर हैं.

कानूनी कार्रवाई की मांग

कल्पना सिंह ने फिल्म इमरजेंसी के निर्माता और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कॉपीराइट मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज की गई. कंगना रनौत ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. आरोप है कि इस कविता की इस पंक्ति को इमरजेंसी फिल्म की प्रचार सामग्री और गीत में उपयोग किया गया है. पिछले साल 31 अगस्त को भी इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया गया था. इसी बीच फिल्म रिलीज हो गई.

Read more at: Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel