Kanhaiya Kumar Interview: बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कांग्रेस ने संपन्न की. शुक्रवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पटना पहुंचे थे. प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उसके बाद NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा किया और सीएम हाउस की तरफ निकले. कन्हैया समेत कई कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले कन्हैया कुमार ने प्रभात खबर डिजिटल की टीम से विशेष बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
क्या चुनाव के बाद भी ये मुद्दा रहेगा?
कन्हैया कुमार से जब प्रभात खबर के संवाददाता ने सवाल किया कि पलायन और नौकरी का यह मुद्दा क्या चुनाव के बाद भी दिखेगा? क्या कन्हैया कुमार खुद चुनाव के बाद बिहार में इस तरह सक्रिय दिखेंगे? तो इसका जवाब भी उन्होंने अपने अंदाज में दिया.
ALSO READ: प्रशांत किशोर के मंच के पास भटक रहे थे चोर, जनसुराज की रैली में सोने की चेन और मोबाइल गायब किए
कांग्रेस की यात्रा का क्या चुनाव से है कनेक्शन?
कन्हैया कुमार ने कहा कि इसका कोई लेना-देना चुनाव से नहीं है. यह बिहार का बड़ा मुद्दा है. लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. हमारी कोशिश है कि बिहार की राजनीति और विचार-विमर्श में यह मुद्दा बना रहे. अब स्थानीय लोग भी हमारे मुद्दों से जुड़े हैं.
क्या बिहार चुनाव में एक्टिव रहेंगे कन्हैया? दिया ये जवाब…
कन्हैया कुमार से जब पूछा गया कि आप 219 में लोकसभा चुनाव बेगूसराय से लड़े. इसबार लोकसभा चुनाव में दिल्ली से आपको लड़ाया गया. अब बिहार चुनाव नजदीक है तो कन्हैया बिहार चुनाव में किस तरह एक्टिव रहेंगे. तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि चुनाव हमारे केंद्र में नहीं है. चुनाव हम इसलिए लड़ते हैं क्योंकि हम एक रानीतिक पार्टी के सदस्य हैं. और पार्टी को चुनाव लड़ना ही होता है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. कन्हैया ने कहा कि स्वभाविक है हम चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सबकुछ चुनाव के लिए ही नहीं होता है.
कन्हैया कुमार का पूरा इंटरव्यू यहां देखिए…