Kanhaiya Kumar News: कांग्रेस की पलयान रोको, नौकरी दो पदयात्रा शुक्रवार को पटना में संपन्न हुई. इस पदयात्रा का नेतृत्व NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने की. पहले पटना के मौर्या होटल में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस-कांफ्रेंस किया और उसके बाद सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा निकाली गयी. सीएम आवास के लिए कन्हैया कुमार, शकील अहमद समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता रवाना हुए.
कन्हैया समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता राजापुर पुल पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने कन्हैया समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और कोतवाली थाने लेकर आयी. जहां बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया.
ALSO READ: Video: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार का क्या रहेगा रोल? EXCLUSIVE इंटरव्यू में खुद बताया…
कन्हैया कुमार का EXCLUSIVE इंटरव्यू
हिरासत में लिए जाने के ठीक पहले कन्हैया कुमार ने प्रभात खबर डिजिटल की टीम से खास बातचीत की. अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कन्हैया कुमार ने बताया कि कांग्रेस ने पलायन रोकने और रोजगार देने का मुद्दा क्यों उठाया है. क्या ये मुद्दा चुनाव तक ही रहने वाला है या कांग्रेस आगे भी इसपर आवाज बुलंद करती रहेगी. इसका जवाब भी कन्हैया कुमार ने दिया.
क्या बिहार चुनाव में एक्टिव रहेंगे कन्हैया? जवाब दिया…
बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की क्या भूमिका रहेगी. इसपर भी वो बोले. जब सवाल किया गया कि एक लोकसभा चुनाव आपने बिहार से तो इसबार का चुनाव दिल्ली से जाकर लड़ा. क्या बिहार चुनाव में आप एक्टिव रहेंगे? उसपर भी कन्हैया ने जवाब दिया.
लालू-तेजस्वी पर क्या बोले कन्हैया?
जब कन्हैया कुमार से यह सवाल किया गया कि चर्चा चलती है लालू यादव, तेजस्वी यादव को भी लेकर. क्या इसबार बिहार चुनाव में लालू और तेजस्वी कन्हैया को स्वीकार करेंगे? तो इस सवाल का जवाब कन्हैया ने अपने अंदाज में दिया. कन्हैया कुमार का पूरा इंटरव्यू प्रभात खबर के इस यूट्यूब लिंक पर जाकर देखिए…