फतुहा . रविवार को फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में कांवरियों से भरी नाव पलट गया. बताया जाता है कि नाव पर दस से बारह कांवरिया सवार थे. नाव के डूबते ही वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर मौजूद नाविकों और नागरिक पुनपुन नदी की ओर दौड़ कर पहुंचे और डूब रहे लोगों की सहायता में जुट गये. इस दौरान गंगा में डूब रहे बारह लोगों में से दस लोग तैर कर नाविकों की सहायता से नदी से बाहर निकल गये. जबकि दो लोग पानी की तेज धारा में बह गये. नाव पर सवार सभी लोग समसपुर त्रिवेणी घाट से गंगा जल भरकर बाबा भोले नाथ पर चढ़ाने के लिए वाणावर पहाड़ जाने वाले थे. इस घटना की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, नाव में सवार लोगों से पूछताछ कर दो लापता हुए युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
फतुहा में हादसा, नालंदा और समसपुर के रहने वाले हैं दोनों
घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा सीओ मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीओ को सूचना दी और लापता लोगों की खोज में जुट गये. बताया जाता है कि फतुहा के गोविंदपुर बाजार से समसपुर जाने वाली पुनपुन नदी पर अंग्रेज के जमाने में बना लोहा पुल ढाई साल पूर्व टूट गया था. जिसके बाद से समसपुर और और त्रिवेणी घाट जाने के लिए पुनपुन नदी में पीपा पुल लगाया गया था जो गंगा नदी और पुनपुन में पानी बढ़ने के कारण दस दिन पूर्व खोल दिया गया था उसकी जगह समसपुर और त्रिवेणी घाट जाने के लिए गोविंदपुर से दो नाव का परिचालन पिछले 10-12 दिनों से हो रहा था. इसी नाव से रविवार की दोपहर 3:00 बजे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोले पर जल डालने के लिए त्रिवेणी घाट दो-तीन छोटी नावों से पार कर रहे थे. इसी दौरान एक छोटी नाव जिस पर दस-बारह लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. नाव के पलटते ही समसपुर और गोविंदपुर के नाविक और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और गंगा में डूब रहे लोगों को निकाला.सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. तैर कर निकले कांवरिया और लोगों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के साथ नालंदा जिला के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के कांवरिया अभिषेक कुमार (20 वर्ष) और दूसरा समसपुर के मनीष कुमार (10वर्ष) भी था जो बह गया. प्रत्क्षय दर्शियों के अनुसार दो लोगों के तेज धारा में डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम लापता के खोज में जुट गयी है. घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक डाॅ रामानंद यादव भी पहुंचे.
और मौके पर मौजूद सीओ और थानाध्यक्ष से पूरी घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है