Waqf News: वक्फ कानून के खिलाफ में बिहार के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले किशनगंज का पारा गरमाया हुआ है. किशनगंज शहर से सटे लहरा चौक के पास मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों का महाजुटान रविवार को हुआ.
भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए
वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट किशनगंज के बैनर तले इस जनसभा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए.
ALSO READ: वक्फ कानून पर गरम है बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल का माहौल, विरोध में गरज रहे उलेमा और काजी
सियासी दलों के नेता भी शामिल हुए
राजद, एमआईएम और कांग्रेस के विधायक के अलावे मौलाना आदि इस सभा में शामिल हुए. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी इस रैली में शामिल हुए. भारत सरकार के द्वारा वक्फ पर लाए गए संशोधन कानून का विरोध किया गया.