22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से स्कूल परिसर में घुटने भर जल जमाव

patna news: दानापुर. गभातल स्थित राजकृीत धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल में बारिश व नाले का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुस गया.

दानापुर. गभातल स्थित राजकृीत धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल में बारिश व नाले का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुस गया. जिससे मंगलवार को स्कूल में पठन-पाठन बाधित हो गया. बारिश व नाले के पानी से स्कूल के कमरे व परिसर में घुटने भर जल जमाव हो गया है. स्कूल के कक्ष, कंप्यूटर, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी समेत अन्य रूम में भी पानी भर गया है. जिससे पढ़ाई करने आये बच्चे को वापस लौटना पड़ा. स्कूल के लिपिक अवनीश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर व कमरे में घुटने भर पानी घुसा गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार से स्कूल को बंद कर दिया गया है. मोटर पंप से जल निकासी की जा रही है. एसडीओ दिव्या शक्ति ने परिषद के इओ पंकज कुमार को स्कूल परिसर से हर हाल में जल निकासी करने का सख्त निर्देश दिया है.

जलजमाव से परेशान लोगों ने नप कार्यालय के गेट पर किया प्रदर्शन

जलजमाव से परेशान नगर के गोला रोड झखड़ी महादेव, गोसाई टोला के नागरिकों ने नगर परिषद कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने नप कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग जलनिकासी की मांग करते हुए वार्ड पार्षद व नप अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे पीटी गजेंद्र ने बताया कि हर साल बारिश में यही हाल होता है.

सड़कें बनीं झील घरों में पानी घुसा

दानापुर. बारिश से नप व छावनी परिषद प्रशासन की नाला उड़ाही की पोल खुल गयी. बारिश से सड़कें झील में तब्दील हो गयीं. नगर बीबीगंज, चित्रकूट नगर, पंचशील नगर, गोसाई टोला रोड, झखड़ी महादेव रोड, खरजां रोड, बाला जी नगर, ऊर्जा नगर, अर्पणा बैंक कॉलोनी, पूर्वी गोला रोड, कालीकेत नगर, जजेज कॉलोनी, विजय बिहार कॉलोनी, भट्ठा रोड, बाजार समिति समेत आदि कॉलोनियों व मोहल्लों की सड़कों पर जल जमाव हो गया. वार्ड 19 में घरों में पानी घुस गया है और झखड़ी महादेव में महादलित के घरों में घुटने भर पानी जमा हो गया. यही हाल छावनी क्षेत्र इलाके का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel