23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections: लालू यादव से दिल्ली में मिले कृष्णा अल्लावरू, बिहार चुनाव पर पहली मुलाकात में क्या हुई बात

Bihar Elections: कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु को 15 फरवरी को बिहार प्रभारी बनाया था. इसके बाद वो कई बार बिहार आये लेकिन राजद प्रमुख लालू यादव से नहीं मिले. इस बात को लेकर खूब राजनीति हो रही है. शनिवार को कृष्णा ने लालू यादव से मुलाकात की है.

Bihar Elections: बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru) ने हाल ही में दिल्ली स्थित AIIMS हॉस्पिटल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. यह उनकी लालू यादव से पहली मुलाकात थी, जब से उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रभारी का पद संभाला है. इस मुलाकात के दौरान, कृष्णा अल्लावरु ने लालू प्रसाद का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं.

राहुल के विश्वासी माने जाते हैं कृष्णा

कृष्णा अल्लावरु की गिनती राहुल गांधी के करीबी और भरोसेमंद नेताओं में होती है. इसलिए उन्हें बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. पहले ही भाषण में उन्होंने यह स्पष्ट किया था है कि कांग्रेस अब किसी भी पार्टी की ‘B टीम’ के रूप में कार्य नहीं करेगी. इसके बाद बिहार महागठबंधन में घमासान मच गया था. इसलिए इस मुलाकात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि इससे पहले अल्लावरु कई बार पटना आए थे, लेकिन लालू यादव से नहीं मिले थे.

इलाज कराने दिल्ली गए हैं लालू यादव

पूर्व बिहार सीएम लालू यादव इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें पहले पारस अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया था, बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें हवाई जहाज से दिल्ली एम्स भेजा गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी पर क्या रुख

बिहार में लंबे समय से कांग्रेस राजद के साथ मिलकर राजनीति कर रही है. बिहार की सियासी फिजाओं में यह बात कही जाती है कि कांग्रेस राजद की बैसाखी पर चल रही है. कृष्णा अल्लावरु कांग्रेस की इस इमेज को बदलना चाहते हैं. वह कांग्रेस की स्वतंत्र पहचान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रही है लेकिन अल्लावरु ने अब तक तेजस्वी को सीएम फेस स्वीकार नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें:  तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक करने वाले व्यक्ति की हत्या, SIT गठित, पुलिस हैरान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel