23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुमार विश्‍वास का अजित डोभाल से है पुराना संबंध, बेटी के रिसेप्शन से पहले बर्थडे पार्टी में भी पहुंचे थे

Kumar Vishwas Daughter Wedding: कुमार विश्वास की बेटी के शानदार रिसेप्शन पार्टी में देश की कई नामी हस्तियां पहुंचीं. पीएम नरेंद्र मोदी तो इस रिसेप्शन में पहुंचकर चार चांद लगा दिये. लेकिन कुछ ऐसे लोग इस रिसेप्शन में दिखे, जिनकी मौजूदगी सामान्य तौर पर ऐसे आयोजनों में नहीं दिखती है.

Kumar Vishwas Daughter Wedding: नई दिल्ली. देश के नामी कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की शादी के बाद अब ग्रैंड रिसेप्शन चर्चा में है. कुमार विश्वास की बेटी की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता भी एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं. शानदार रिसेप्शन पार्टी में देश की कई नामी हस्तियां पहुंचीं. पीएम नरेंद्र मोदी तो इस रिसेप्शन में पहुंचकर चार चांद लगा दिए. इसके अलावा फिल्मी सितारे भी इसमें मौजूद रहे, लेकिन कुछ ऐसे लोग इस रिसेप्शन में दिखे, जिनकी मौजूदगी सामान्य तौर पर ऐसे आयोजनों में नहीं दिखती है. ऐसे में लोगों में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल प्रमुख हैं.

अजित डोभाल का आना चर्चा का विषय

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की उदयपुर में हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद दिल्ली में हुए रिसेप्शन सार्वजनिक स्थलों पर बहुत ही कम उपस्थित होने वाले देश के एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए. अजित डोभाल के संबंध में कहा जाता है कि वो अमूमन सार्वजनिक आयोजनों से दूर रहते हैं. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कुमार विश्‍वास की बेटी के रिसेप्शन में आना चर्चा का विषय है. वैसे अजित डोभाल का कुमार विश्वास से पुराना संबंध रहा है. वो पहले भी कुमार विश्वास के घर सार्वजनिक आयोजनों में दिख चुके हैं.

कुमार विश्‍वास की बर्थडे पार्टी में आये थे डोभाल

आम आदमी पार्टी के नेता रहते हुए कुमार विश्‍वास ने 10 फरवरी (बुधवार) 2016 को 46वां जन्‍मदिन मनाया था. इसमें भाजपा और कांग्रेस के कई आला नेता शामिल हुए थे. कुमार विश्‍वास की इस पार्टी में रविशंक प्रसाद और कांग्रेस नेता कमलानाथ एक साथ बैठे नजर आये थे. उस वक्त भी दो लोगों के नाम काफी चर्चा में रहे. एक अजित डोभाल और दूसरे अरविंद केजरीवाल. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद अजित डोभाल पहली बार ऐसे किसी सार्वजनिक समारोह में दिखे थे. कुमार विश्‍वास की बर्थडे पार्टी में दिल्‍ली के तत्कालीन मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं आए थे. हालांकि डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे.

Also Read: Kumar Vishwas: कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में सेलिब्रिटी की लंबी कतार, आशीर्वाद देने पहुंचे PM मोदी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel