फुलवारीशरीफ . बिहटा-सरमेरा हाइवे पर दोपहर के वक्त गौरीचक थाना क्षेत्र के बलुआचक के पास सड़क पार कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और आक्रोश में आकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान घेरा सैदानपुर पचरुखिया थाना क्षेत्र निवासी जय पासवान के रूप में की गयी है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बतायी जा रही है. जय पासवान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. स्थानीय उष्फा पंचायत के उप मुखिया संजय चौधरी ने बताया कि घटना करीब 2:00 बजे की है. जय पासवान बलुआ चक के पास सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जय की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. करीब 2 घंटे तक चले सड़क जाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव द्वारिका पासवान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मृतक गरीब मजदूर था, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. प्रशासन को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है