Waqf Board Bill: पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है. इस विरोध को आरजेडी का भी समर्थन मिला है. धरनास्थल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे और बिल के खिलाफ जमकर हमला बोला.
लालू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
लालू यादव ने कहा कि यह बिल अन्यायपूर्ण है और सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम इस बिल के विरोध में हैं. यह गलत हो रहा है, जनता सब समझ रही है.” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
‘नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे’- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे. आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे. यह देश को बांटने की साजिश है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा.” उन्होंने विधानसभा में इस बिल के खिलाफ आरजेडी द्वारा विरोध दर्ज कराने की भी बात कही.
MIM, VIP और चंद्रशेखर आजाद का समर्थन
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ इस प्रदर्शन को कई अन्य दलों का भी समर्थन मिल रहा है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी पटना पहुंचे और कहा कि यह बिल कमजोर वर्गों के अधिकारों पर हमला है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी इस विरोध को सही ठहराते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया. वहीं आरजेडी MLC सुनील सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वे कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद की राजनीति करते हैं. अभी उन पर बोलना सही नहीं होगा, लेकिन उनकी रणनीति सभी को समझ में आ रही है.”
Also Read: पटना में नेता जी की बर्थडे पार्टी में चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने मारी रेड तो हुआ खुलासा