Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुरुआती इलाज के बाद परिवार के लोग राजद प्रमुख को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं.
पटना से दिल्ली रवाना
डॉक्टरों की सलाह पर राजद प्रमुख इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. पटना से लालू प्रसाद को सरकारी विमान से दिल्ली ले जाया गया है. इलाज के लिए वह दिल्ली एम्स में भर्ती हो सकते हैं.
ब्लड शुगर बढ़ने के कारण परेशानी बढ़ी
तेजस्वी यादव का कहना है कि लालू यादव का ब्लड प्रेशर लो हो गया है और शुगर बढ़ गया है. इसके कारण उनकी परेशानी बढ़ी है. उनकी पिछले दो दिनों से तबीयत बिगड़ी हुई है. घर पर ही डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन आज जब उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें उपचार के लिए पहले पटना में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया.
बेटी ने डोनेट किया था किडनी
लालू यादव का वर्ष 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया था. इसके कुछ दिनों के बाद वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. इसके अतिरिक्त भी वे नियमित रूप से डॉक्टरों के परामर्श में रहते हैं.