24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Prasad Yadav: ‘आंख सेंकने से लेकर ममता को ‘पगली’ कहने तक, लालू यादव के पांच बिगड़े बोल

Lalu Prasad Yadav लालू प्रसाद यादव ने सदन में अटल बिहारी बाजपेयी को संबोधित करते हुए कहा था कि नेहरू जी ने तो एक बार बोले थे आप दो बार प्रधानमंत्री बन गए. अब तो प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दीजिए.

Lalu Prasad Yadav ‘अरे पहले आंख सेके ना अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने…’, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया. सत्ता पक्ष ने इसको लेकर लालू प्रसाद को कठघरे में खड़ा कर दिया. उनपर अनाप शनाप बोलने का आरोप लगाया. सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि लालू यादव कब क्‍या कह दें, अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.

ऐसा नहीं है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार या फिर किसी और लोगों के बारे में पहली बार कुछ इस प्रकार का बयान दिया है. वे इससे पहले भी कई बार अन्‍य नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्‍पणी करते रहे हैं. जिससे विवाद खड़ा होता रहा है. नीतीश कुमार पर ‘आंख सेंकने जा रहे’ बयान से लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी को ‘पगली’ कहने तक का, लालू के बिगड़े बोल की फेहरिस्‍त काफी लंबी है. पढ़िए लालू यादव के कुछ बिगड़े बोल के किस्‍से…!

दूल्हा बनें… हम बाराती बनेंगे

सबसे पहले चर्चा राहुल गांधी को लेकर करते हैं. लालू यादव पटना में इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी. लालू यादव ने गठबंधन की बैठक के दौरान ही कहा था कि, ‘राहुल गांधी दूल्हा बनें… हम बाराती बनेंगे.’ लालू यादव ने आगे कहा था कि आपकी मम्मी सोनिया गांधी भी चाहती हैं कि आप शादी कर लें. इसलिए शादी कर लेनी चाहिए. हम सब बारात में शामिल होंगे.

बुद्धिजीवी कहकर जब कसा था तंज

लालू यादव ने लोकसभा में यशवंत सिन्हा की खिंचाई करते हुए उन्हें बुद्धिजीवी कहा था. इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज बुद्धिजीवी को परिभासित कर दिया. इसको लेकर सदन में बैठे सभी लोग हंसने लगे थे. दरअसल, जेपी आंदोलन की चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने सदन में यशवंत सिन्हा से पूछा था कि क्या आप जेल गए थे. यशवंत सिन्हा कुछ बोलते इससे पहले ही उन्होंने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि नहीं आप लोग तो बुद्धिजीवी हैं. बुद्धिजीवी जिसके पास बुद्धि नहीं है, लेकिन अपने इसी बुद्धि से जीवन यापन कर लेते हैं. इसपर सदन में बैठे सभी सदस्य हंसने लगे थे.

अब तो छोड़िए जान …!

लालू यादव का संसद में दिया कई बयान है जिसे लोग आज भी याद करते हैं. याद कर हंस भी पड़ते हैं. ऐसा ही एक बयान लालू प्रसाद यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था. तब अटल बिहारी देश के प्रधानमंत्री थे. लालू ने सदन में उनको संबोधित करते हुए कहा था कि अब प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दीजिए. लालू ने ऐसा कहने से पहले ‘नेहरू (पंडित जवाहर लाल नेहरू) के प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा ता कि आपके (अटल बिहारी वाजपेयी) बारे में नेहरू जी ने भविष्यवाणी की थी कि आप एक दिन इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. आप एक बार प्रधानमंत्री बने, फिर दूसरी बार बने. अब आप दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं… अब तो देश की जान छोड़िए.’ लालू यादव के ये कहने का अंदाज इतना मजाकिया था कि अटल बिहारी वाजपेयी भी हंस पड़े थे.

लालू ने जब ममता को कह दिया था ‘पगली’

लालू यादव आज ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान देने की बात कर रही है. लेकिन, एक बार लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी को संसद की कार्यवाही के बीच ‘पगली’ तक कह दिया था. यह पूरा वाक्या वर्ष 1999 की है, जब लालू यादव लोकसभा में बयान दे रहे थे. इस क्रम में उनकी ममता बनर्जी से तीखी बहस हो गई. दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस चल रही थी. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी से पूछा- “क्या ये बात सही नहीं है कि रेल मांगा गया था…?” लालू यादव के इस सवाल पर ममता बनर्जी ने तपाक से जवाब में देते हुए कहा था कि “नहीं मांगा था.” इस पर लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा था कि “नहीं मांगा गया था, तो नहीं मिलेगा, अब कभी भी… पगली.” ये सुनकर सदन में सभी ठहाके लगाने लगे थे.

ये भी पढ़ें.. Traffic Jam: बिहटा में सड़क जाम के बीच वायरल हो रहे सिपाही जी, देखिए वीडियो

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel