Lalu Yadav: पटना. राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर राजद अध्यक्ष ने लिखा है कि बिहार में अपराधी बेलगाम
हो चुके हैं. अफसरशाही हावी है. सरकार को आम जनता की कोई सुध नहीं है. लालू प्रसाद ने कहा कि देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई है. गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से बिहार समेत पूरे देश के लोग परेशान हैं. बिहार में काम के नाम पर दिखावा हो रहा है.
इस सरकार से बिहार का कल्याण नहीं
राजद सुप्रीमो ने लिखा कि 20 वर्षों से सत्ता में बैठी एनडीए सरकार बिहार का बंटाधार कर रही है. लालू प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया है कि जब तक बिहार में एनडीए सरकार रहेगी, बिहार के लोगों का कल्याण नहीं हो सकता. डबल इंजन कहनेवालों को केवल अपनी कुर्सी की चिंता है. आम जनता त्रस्त है और सत्ताधारी दल मस्त है. लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में विकास के नाम पर लूट हो रही है, दिखवा हो रहा है. जमीन पर आम लोगों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं हो रहा है.
संवैधानिक संस्थाएं हुई हाईजैक
इससे पहले लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2014 के बाद देश में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थानों को हाईजैक कर लिया गया है. चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करता है, लेकिन उससे पहले भाजपा के आईटी सेल को पूरी जानकारी हो जाती है. बेहतर होगा कि चुनाव आयोग समेत सभी संवैधानिक संस्थाएं ईमानदारी सेअपनेकर्तव्यों का निर्वहन करे.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR