RJD President: बिहार की सत्ता में 20 साल के बाद वापसी के लिए मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी रणनीति के तहत पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए जगदानंद सिंह की जगह मंगनी लाल मंडल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. गुरुवार को पटना में हुई राज्य परिषद की बैठक में मंगनी लाल मंडल को औपचारिक रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान जगदानंद सिंह भी उपस्थित रहे, लेकिन उनकी जगह मंगनी लाल मंडल को कमान सौंपे जाने के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पार्टी में जगदानंद सिंह की भूमिका आगे क्या होगी? क्या उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी या उन्हें संगठन से किनारे कर दिया जाएगा? इस दौरान लालू यादव ने जगदानंद सिंह के योगदान के लिए भी उनका धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने संगठन को मजबूती दी है.
लालू यादव के बयान के बाद चर्चा तेज
बिहार की राजनीति में जगदानंद सिंह एक अनुभवी और सशक्त नेता के रूप में पहचान रखते हैं. वे न केवल आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में भी गिने जाते हैं. तेजस्वी यादव भी उनकी इज्जत करते हैं. छह बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके जगदानंद सिंह को 2019 में आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के प्रदर्शन में उनकी रणनीतिक भूमिका को काफी अहम माना गया था.
गुरुवार को पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंगनी लाल मंडल को यह जिम्मेदारी सौंपी है. इस कदम को आगामी चुनावों की सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
इस बदलाव के बाद पार्टी के भीतर और बाहर यह सवाल उठने लगे हैं कि अब जगदानंद सिंह की नई भूमिका क्या होगी. गुरुवार को पटना में हुई आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में तेजस्वी यादव ने सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दिए जाने की मांग रखी, जिस पर लालू यादव ने भी सहमति जताई थी.
लालू ने मंच से जगदानंद सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी को मजबूत आधार दिया है और उन्हें धन्यवाद देने के साथ यह भी स्पष्ट किया कि संगठन में उनका महत्व आज भी बरकरार है. लालू यादव के बयान के बाद अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आरजेडी जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय राजनीति में किस भूमिका में आगे लाएगी?
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जगदानंद को मिलेगा प्रमोशन
अगले महीने पांच जुलाई को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. पिछले 28 साल से लालू यादव पार्टी के मुखिया बने हुए हैं. पार्टी को लालू यादव अपने देख रेख में ही बढ़ाया. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद लालू यादव ने जिस तरह से आरजेडी के 28 साल तक अध्यक्ष बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है, उसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या लालू यादव अब पार्टी चीफ की कुर्सी छोड़ देंगे? क्या अब वो सक्रिय राजनीति से दूर हो जायेंगे.
तमाम अटकलों के बीच अगर लालू ने 5 जुलाई से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से अपने कदम पीछे खींचते हैं तो फिर क्या जगदानंद सिंह इस कुर्सी पर बैठेंगे? इस सवाल पर प्रभात खबर को राजद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जगदानंद सिंह पार्टी के अगले कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं.
लालू यादव हर निर्णय सभी प्लस-माइनस सोच कर लेते हैं. ऐसे में अगर मंगनी मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जगदानंद सिंह का नाम आगे करते हैं तो तो इससे बिहार के लोगों को बड़ा संदेश जाएगा. उनकी पार्टी पर परिवारवाद का जो आरोप लगता है उससे छुटकारा मिलेगा और राजपूत के साथ-साथ सवर्ण वोटरों में बड़ा संदेश जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन