23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘लालू यादव को बेटे ने कर दिया है नजरबंद’, जदयू नेता ने तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप

Lalu Yadav: पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर बिहार में विपक्ष के नेता ने जमकर निशाना साधा. विपक्षी नेताओं ने कहा कि आज पीएम बिहार में जुमलों की बारिश करेंगे. इस पर जदयू ने पलटवार किया है.

Lalu Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं, इसलिए बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात करेंगे. उनके इस बयान पर अब JDU ने पलटवार किया है. जेडीयू ने कहा कि लालू यादव को उनके बेटे ने नजरबंद करके रखा है. मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “RJD के अध्यक्ष लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. लालू को उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा में जाने की इजाजत नहीं दी है. लालू को न्यायपालिका ने राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया है, वह टिप्पणी कर रहे हैं. उनको ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं. वो लोग प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर सवाल करके अपनी जगहंसाई कर रहे हैं.”

लालू यादव ने पोस्ट में क्या लिखा

राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं, इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, न ये देंगे.”

इसे भी पढ़ें: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

तेजस्वी ने भी उठाये सवाल

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में हैं. प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी NDA सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है. बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते है. प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है. इसका दोषी कौन? बिहार के किसानों की समस्याएँ, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मज़दूर और बटाईदार अधिक है. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया? बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है? बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है? प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है? केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया? प्रदेश में NDA के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है? बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ? 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएँ कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे? प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू करायेंगे? प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे? प्रधानमंत्री जी बताएँ वो बेरोज़गारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे? प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे? प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे? देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है. आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?”

इसे भी पढ़ें: औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel