पटना, राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय द्वारा चलायी जा रही इंटर्नशिप योजना के तहत अब इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.विभाग ने यह निर्णय शैक्षणिक संस्थानों के अनुरोधों के आधार पर लिया है.उल्लेखनीय है कि इसके लिए 24 जून 2025 को विज्ञान जारी किया गया था. क्या है यह इंटर्नशिप योजना? इस योजना का उद्देश्य युवाओं को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पुरातात्विक धरोहर से जोड़ना है.इंटर्नशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, संग्रहालयों और सांस्कृतिक परियोजनाओं पर काम करने का अवसर मिलेगा.यह न केवल युवाओं को वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें संस्कृति संरक्षण के प्रति जागरूक और संवेदनशील भी बनाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है