23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक! सुरक्षा कारणों से टला उद्घाटन, अब इस महीने शुरू होने की उम्मीद

Patna Metro: पटना मेट्रो का 15 अगस्त को होने वाला उद्घाटन टाल दिया गया है. रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम की आपत्तियों के बाद सरकार ने पहले सभी सुरक्षा उपाय पूरे करने का फैसला लिया है. अब मेट्रो का ट्रायल रन अगस्त में और उद्घाटन सितंबर में संभावित है.

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे राजधानीवासियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. 15 अगस्त को प्रस्तावित मेट्रो सेवा का उद्घाटन अब टाल दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि टीम ने परियोजना की समीक्षा के बाद कई महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए हैं, जिन पर अभी काम जारी है.

15 अगस्त तक उद्घाटन संभव नहीं

मंत्री के मुताबिक, “सभी सुरक्षा उपायों के पूरा होने के बाद ही मेट्रो का संचालन किया जाएगा. ऐसे में 15 अगस्त तक उद्घाटन संभव नहीं है. फिलहाल ट्रायल रन की तैयारी की जा रही है, जो इसी महीने शुरू किया जाएगा. उसके बाद सितंबर में उद्घाटन की नई तिथि तय की जाएगी.”

6.5 किलोमीटर में प्रस्तावित है पहला परिचालन

पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण में 6.5 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन प्रस्तावित है. यह रूट आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होगा, जिसमें कुल पांच स्टेशन- आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल हैं. लेकिन फिलहाल सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य अधूरा है और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था नहीं की गई है.

डीएमआरसी के पूर्व सलाहकार दलजीत सिंह ने बताया कि “मेट्रो संचालन से पहले कम-से-कम एक महीने तक ट्रेनिंग, सेफ्टी और सिस्टम टेस्टिंग अनिवार्य होती है.” इस प्रक्रिया को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

अब निगाहें सितंबर पर

राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू होने का सपना अब सितंबर तक के लिए टल गया है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की तकनीकी या परिचालन संबंधी परेशानी न आए. अब देखना होगा कि सितंबर की डेडलाइन पर मेट्रो दौड़ती है या इंतजार और लंबा खिंचता है.

Also Read: डोमिसाइल नीति पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, शिक्षक बहाली में बिहारवासियों को 84.4% आरक्षण

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel