Patna News: पटना में रविवार को एक चौंकाने वाली वारदात में वकील जितेंद्र कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बीच सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
घर से निकले थे रोज की तरह
जितेंद्र महतो रविवार को अपने मोहल्ले मोहमदपुर स्थित घर से दोपहर में चाय पीने निकले थे. चाय पीकर जैसे ही वे लौट रहे थे, हमलावरों ने पास आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. तीन खोखे मौके से बरामद हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग सहम गए.
PMCH में इलाज के दौरान तोड़ा दम
गोली लगने के बाद घायल जितेंद्र को परिजन पीएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिवारवालों का कहना है कि वे दो वर्षों से कोर्ट जाना बंद कर चुके थे. उन्होंने अपनी कई दुकानें किराए पर दे रखी थीं और प्रॉपर्टी के कारोबार में सक्रिय थे.
पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ हो रही है. पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की आशंका को भी खंगाल रही है.
वकील की हत्या से दहशत, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
जितेंद्र महतो की हत्या के बाद मोहमदपुर इलाके में तनाव और सन्नाटा फैल गया है. लोग स्तब्ध हैं कि आखिर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के लोगों में गुस्सा भी देखा गया.
Also Read: सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे कातिल