24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधों से प्राप्त हरित नैनोपार्टिकल्स के माध्यम से कृषि पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के प्रो विजय कुमार रवि मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे.

संवाददाता, पटना

टीपीएस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को “पौधा-आधारित हरित संश्लेषण के माध्यम से नैनोपार्टिकल्स: सतत दृष्टिकोण विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के प्रो विजय कुमार रवि मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि टीपीएस कॉलेज हमेशा नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. मुख्य वक्ता प्रो विजय कुमार रवि ने कहा कि हाल के अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सौसुटिया कोस्टस पौधे के अर्क का प्रयोग करके मैग्नीशियम ऑक्साइड नैनोपार्टिकल से एंटीमाइक्रोबियल व एंटी कैंसर गुण प्रदर्शित करते हैं. प्रो श्यामल किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह व्याख्यान नैनोटेक्नोलॉजी और सतत विकास के लिए एक उत्कृष्ट पहल थी. आयोजन सचिव के रूप में डॉ विनय भूषण कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग ने कहा कि नैनोटेक्नोलॉजी का भविष्य बहुत उज्जवल है, जो चिकित्सा, पर्यावरण, फार्मेसी, ड्रग डिलीवरी इत्यादि में अत्यंत उपयोगी है. इस अवसर पर वनस्पति महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, जिनमें डॉ ज्योत्सना कुमारी, डॉ सानंदा सिन्हा, डॉ सुशोभन पलाधी, डॉ उमेश कुमार, डॉ हंस कुमार, और स्टूडेंट्स में विकास, रागिनी, पूजा, मोना आदि भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel