27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: ‘फालतू है कुंभ’, लालू यादव के बयान पर बिफरे कुशवाहा, बोले- हो सकती है कानूनी कार्रवाई

Lalu Yadav on Kumbh: पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा था कि कुंभ फालतू है. उनके इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के नेता निशाना साध रहे हैं. अब बिहार एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Lalu Yadav on Kumbh: उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव की ओर से कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं और उनके इस बयान से करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की आस्था का केंद्र है. लालू प्रसाद यादव का बयान इस पवित्र आयोजन के प्रति अवमानना है और इसने देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

लालू यादव का बयान नफरत को बढ़ावा देने वाला है- उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि लालू यादव के बयान पर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. हमारा संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि किसी के धर्म या धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस प्रकार के बयान समाज में विभाजन और नफरत को बढ़ावा देने का काम करते हैं. मेरा मानना है कि ऐसे बयान देने से पहले नेताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और समाज में सौहार्द बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हादसे पर जताया दुख

उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जो रेल हादसा हुआ, मैं उससे काफी दुखी हूं. यह एक गंभीर घटना है और इसके कारणों का पता लगाना जरूरी है. हालांकि, घटना के कारणों पर बयान देना आसान होता है, लेकिन सही जानकारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.

रामकृपाल यादव ने भी कसा तंज

लालू यादव के इस बयान पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा, “मैंने लालू प्रसाद यादव को बहुत करीब से देखा है. वह तो बहुत पूजा-पाठ करने वाले लोगों में से हैं. पता नहीं महाकुंभ को लेकर इस तरह का बयान क्यों देते हैं. अभी भी लाखों की तदाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मेला प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के स्नान से लेकर उनके ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है.”

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘कुंभ फालतू है’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया ऐसा बयान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel