सुबोध कुमार नंदन
Letter Boxes डाक विभाग (बिहार सर्किल) की ओर से ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगे लेटर बॉक्स और डाक विभाग की ओर से आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स की संख्या में अप्रत्याशित रूप से कमी आयी है. इसका खुलासा डाक विभाग के वार्षिक रिपोर्ट से हुई है.
पिछले छह साल (2024- 2019) में सूबे में 8683 लेटर बॉक्स बंद हुए हैं. इनमें शहरी क्षेत्र के 1775 और ग्रामीण इलाके में 6905 लेटर बॉक्स बंद हो चुके है. 31 मार्च 2019 में शहरी क्षेत्र में 3197 लेटर बॉक्स थे, जो 31 मार्च 2024 में इसकी संख्या घटकर 1422 हो गया.
पोस्ट बॉक्स हो रहे बंद
इसी तरह डाक विभाग की ओर से आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स पिछले छह साल में 849 बंद हो चुके हैं. 31 मार्च 2019 को 876 लोगों के पास पोस्ट बॉक्स थे. फिलवक्त केवल 27 पोस्ट बॉक्स आम लोगों के पास है. इसके अलावा आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बैग आठ लोगों के साथ तो वहीं आम लोगों को किराये पर दिये गये पोस्ट बॉक्स सह बैग की संख्या केवल दो है.