27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Floating Hospital : बिहार में बनेंगे 15 फ्लोटिंग हॉस्पिटल, मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

Floating Hospital : नौका चलाने वाले नाविक का भी व्यवस्था जिला के जिलाधिकारी करेंगे. सिविल सर्जन की ओर से यह सुनिश्चित करवाया जाएगा की नाव और नाविक उस जिले के ही हो जिन्हें क्षेत्र का अनुभव भी हो.

Floating Hospital : पटना. बिहार में स्वास्थ्य विभाग इस बार बाढ़ प्रभावित जिले में तैरते हुए अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है. नाव पर ही पूरा अस्पताल बनेगा. जिसमें औषधालय के साथ-साथ डॉक्टर कंपाउंडर से लेकर नर्स तक तैनात रहेंगे. बिहार में 15 जिले बाढ़ की मार हर साल झेलते हैं और इस बार स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी जिलों में नौका पर अस्पताल बनाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इन फ्लोटिंग हॉस्पिटल में कई प्रकार की सुविधाएं होंगी.

सिविल सर्जन को दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने एक एक्शन प्लान के तहत इसको करने की तैयारी भी शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ प्रभावित जिले के सिविल सर्जन को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. नौका चलाने वाले नाविक का भी व्यवस्था जिला के जिलाधिकारी करेंगे. सिविल सर्जन की ओर से यह सुनिश्चित करवाया जाएगा की नाव और नाविक उस जिले के ही हो जिन्हें क्षेत्र का अनुभव भी हो.

तैरता हुआ बनेगा अस्पताल

दरअसल, तैरता हुआ अस्पताल नाव पर बनाया जाएगा और यह सबसे पहले जिला मुख्यालय में रहेगा. बाढ़ की स्थिति जब आएगी, तो फिर इस नाव को वहां से ट्रांसपोर्ट कर उस जगह पर ले जाया जाएगा, जहां बाढ़ से प्रभावित लोग रह रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को इलाज करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो यही सोचकर स्वास्थ्य विभाग ने इस तैरते हुए अस्पताल को बनाने का निर्णय लिया है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel