23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में सबसे लंबा तो दरभंगा में छोटा होगा मेट्रो रूट, भागलपुर में 24 किमी लंबे रूट का प्रस्ताव

Metro Rail: रेलवे की एजेंसी राइट्स ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कंप्रिहेन्सिव मॉबिलिटी प्लान, अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट नगर विकास को सौंप दी है. एजेंसी ने जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझाव भी भेजे हैं.

Metro Rail : पटना. बिहार के चार शहरों में सबसे लंबा मेट्रो रूट गया का होगा. यहां करीब 36 किमी लंबाई में मेट्रो रूट प्रस्तावित है. उसके बाद भागलपुर में 24 किमी, मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी और दरभंगा में 18.8 किमी का प्रस्ताव है. रेलवे की एजेंसी राइट्स ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कंप्रिहेन्सिव मॉबिलिटी प्लान, अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट नगर विकास को सौंप दी है. एजेंसी ने जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझाव भी भेजे हैं.

गया में 22 किमी से लंबा मेट्रो रूट

बिहार के इन शहरों में 20 किमी लंबाई में ही मेट्रो रूट का प्रस्ताव है. बावजूद एजेंसी को प्राप्त सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट में इसकी लंबाई बढ़ गयी है. गया में उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 22.60 किमी और स्टेशनों की संख्या 18 है. वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 13.48 किमी और 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं. मुजफ्फरपुर में हरपुर बखरी से रामदयालु तक 13.85 किमी लंबाई में 13 स्टेशन प्रस्तावित है. वहीं, एक अन्य कॉरिडोर एसकेएमसीएच से जंक्शन तक 7.40 किमी लंबा है. यहां सात स्टेशन प्रस्तावित है.

दरभंगा में बनेंगे कुल 18 स्टेशन

भागलपुर में पहले चरण में कॉरिडोर एक में सैदपुर से चंपानगर तक 12 किमी तक लंबे रूट पर 12 स्टेशन प्रस्तावित है. कॉरिडोर दो में भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक सात किमी लंबाई में छह स्टेशन प्रस्तावित है. दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक पांच किमी लंबाई में चार स्टेशन प्रस्तावित हैं. दरभंगा में एयरपोर्ट से डीएमसीएच कॉरिडोर 8.90 किमी लंबा होगा. यहां 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं. पॉलिटेक्निक से बिजुली तक 9.90 किमी लंबे रूट पर 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel