Metro Rail : पटना. बिहार के चार शहरों में सबसे लंबा मेट्रो रूट गया का होगा. यहां करीब 36 किमी लंबाई में मेट्रो रूट प्रस्तावित है. उसके बाद भागलपुर में 24 किमी, मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी और दरभंगा में 18.8 किमी का प्रस्ताव है. रेलवे की एजेंसी राइट्स ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कंप्रिहेन्सिव मॉबिलिटी प्लान, अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट नगर विकास को सौंप दी है. एजेंसी ने जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझाव भी भेजे हैं.
गया में 22 किमी से लंबा मेट्रो रूट
बिहार के इन शहरों में 20 किमी लंबाई में ही मेट्रो रूट का प्रस्ताव है. बावजूद एजेंसी को प्राप्त सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट में इसकी लंबाई बढ़ गयी है. गया में उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 22.60 किमी और स्टेशनों की संख्या 18 है. वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 13.48 किमी और 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं. मुजफ्फरपुर में हरपुर बखरी से रामदयालु तक 13.85 किमी लंबाई में 13 स्टेशन प्रस्तावित है. वहीं, एक अन्य कॉरिडोर एसकेएमसीएच से जंक्शन तक 7.40 किमी लंबा है. यहां सात स्टेशन प्रस्तावित है.
दरभंगा में बनेंगे कुल 18 स्टेशन
भागलपुर में पहले चरण में कॉरिडोर एक में सैदपुर से चंपानगर तक 12 किमी तक लंबे रूट पर 12 स्टेशन प्रस्तावित है. कॉरिडोर दो में भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक सात किमी लंबाई में छह स्टेशन प्रस्तावित है. दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक पांच किमी लंबाई में चार स्टेशन प्रस्तावित हैं. दरभंगा में एयरपोर्ट से डीएमसीएच कॉरिडोर 8.90 किमी लंबा होगा. यहां 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं. पॉलिटेक्निक से बिजुली तक 9.90 किमी लंबे रूट पर 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा