23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPG Price Hike: पटना में 50 रुपये महंगा मिलेगा LPG सिलेंडर, आम लोगों को लगा तगड़ा झटका

LPG Gas Price: केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा करने की 7 अप्रैल को घोषणा की. अब पटना में किस रेट पर सिलेंडर मिलेगा ? सरकार के इस फैसले से आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा आइये जानते हैं?

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को आम जनता को बड़ा झटका देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी. अब आम उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 803 रुपये की बजाय 853 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी. बात पटना की करें तो यहां सिलेंडर की कीमत 901 रुपये थी जिसके लिए 8 अप्रैल से 951 रुपये देने होंगे.

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आई थी गिरावट

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 अप्रैल को 41 रुपये की कमी की गई थी. इंडियन ऑयल ने पिछले सप्ताह 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये से 45 रुपये तक की कटौती की घोषणा की थी. इस कमी के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपये थी. इस बदलाव का असर रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ा, जो अपने दैनिक संचालन के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी

सरकार का पक्ष

सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, लेकिन इसका असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. यह नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी. इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक अस्थायी कदम है, जिसे हम समय-समय पर रिव्यू करेंगे. उन्होंने बताया कि हम हर 2-3 सप्ताह में इस वृद्धि की समीक्षा करते हैं, और इसलिए पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में जो बढ़ोतरी की गई है, उसका बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel