संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के आइक्यूएसी ने करियर काउंसलिंग सेल, मनोविज्ञान विभाग (एमएमसी), मनोवैज्ञानिक अनुसंधान एवं सेवा संस्थान (आइपीआरएस) और पटना विवि के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से सोमवार को मनोवैज्ञानिकों के पदों के लिए कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया. इसका समन्वय मनोविज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो निधि सिंह ने किया, जो आरसीआइ में पंजीकृत नैदानिक मनोवैज्ञानिक भी हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य पटना के एक प्रतिष्ठित मनोरोग अस्पताल के लिए योग्य मनोवैज्ञानिकों और परामर्शदाताओं का चयन करना था. भर्ती प्रक्रिया में लिखित मूल्यांकन और साक्षात्कार शामिल थे. लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद लगभग 35 योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार बोर्ड का कुशल नेतृत्व हॉस्पिटल की निदेशक शिवानी चौधरी, परामर्शदाता सह मनोवैज्ञानिक अनुष्का और मनोचिकित्सक डॉ शिखा और मनोविज्ञान की सहायक प्रोफेसर निधि सिंह ने किया. चयन के लिए विशेषज्ञ पैनल का गठन किया गया था. अस्पताल में मानव संसाधन (एचआर) राउंड के लिए छह योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिनमें से तीन-चार का फाइनल सेलेक्शन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है