22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक खत्म, कोर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी, जानें अंदर क्या- क्या बात हुई

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को महागठबंधन की पहली बैठक हुई. यह बैठक कई मायनों में अहम थी. तेजस्वी के सीएम फेस पर कांग्रेस की असहमति, कांग्रेस पर राजद नेताओं का पलटवार और पप्पू यादव की 100 सीट से अधिक की मांग की बीच बैठक में क्या चर्चा हुई आइये जानते हैं.

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन हुई. चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी ने हिस्सा लिया. आरजेडी ऑफिस में महागठबंधन की बैठक दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई. बैठक की शुरुआत में वाम दल सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने अपनी बात रखी. इसके बाद बाकी दलों के नेताओं ने अपना पक्ष रखा. सबसे अंत में तेजस्वी यादव बोले.

तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई है. कोर्डिनेशन कमेटी में सभी दलों के नेता रहेंगे. तेजस्वी यादव इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

कोऑर्डिनेशन कमेटी में होंगे 13 सदस्य, हर पार्टी से दो-दो

कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की कोर्डिनेशन कमेटी में टोटल 13 सदस्य होंगे. इसमें हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा. यह कमेटी ही बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन में सभी तरह के फैसले लेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले तेजस्वी

महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने मीटिंग के बाद कहा, “महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की. इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बिहार में कानून व्यवस्था खराब है. पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.”

कृष्णा अल्लावरू बोले- धांधली को रोकने पर चर्चा हुई

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया, “”जनता के मुद्दों के बीच जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और सीएम नीतीश से सवाल करेंगे. कैंपेन की क्या रणनीति होगी, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या होगा, घोषणा पत्र कंबाइंड कैसे बनेगा, जिलास्तर और प्रखंड स्तर पर कोआर्डिनेशन कैसे होगा, वोटर्स लिस्ट में धांधली जो होती है. इनकी रूपरेखा और मजबूती से इंप्लीमेंट करेंगे. कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जिसके नेतृत्व तेजस्वी जी करेंगे. हम जनता के बीच जाएंगे.”

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला

हम मजबूती से गठबंधन के साथ हैं- वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा, “सबको एहसास है कि बिहार में कोई काम बिना पैसे के नहीं होता. हम लड़ाई लड़ने वाले हैं. हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि कैसे लड़ें. सब बीस साल पहले की बात करते हैं. एनडीए के लोग तरह-तरह का मैसेज देने का काम करते हैं. अगर मेडल देना हो तो सारे गलत काम करने का मेडल बीजेपी को मिलेगा. हम मजबूती से गठबंधन के साथ हैं. मजबूती से बिहार में सरकार बनाएंगे.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel