23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, फुल हो जा रही ट्रेन

Mahakumbh 2025 10 फरवरी को जयनगर नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी थी. मामले में रेलवे ने विभागीय जांच शुरू कर दी.

Mahakumbh 2025 महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. भीड़ कम होने के बदले बढ़ता ही जा रहा है. सड़क मार्ग पर वाहनों की जहां लंबी कतार लगी है वहीं ट्रेन में सफर करना असंभव सा हो गया है. ट्रेन खुलने से पहले पूरी तरह से भर जाया कर रहा है. बिहार के जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी का जेनरल सहित सभी बोगी जयनगर में ही यात्रियों से भर जा रहा है. इसको लेकर रेलवे जयनगर से ही मधुबनी के रेलवे अधिकारियों को सूचना दे दिया कर रहे हैं कि ट्रेन फुल है.

मधुबनी में इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को चढ़ने का अवसर ही नहीं मिल रहा है. यात्री जयनगर में ही कंपार्टमेंट का गेट बंद कर दे रहे हैं. इसके कारण मधुबनी, सकरी सहित अन्य स्टेशनों पर आरक्षित टिकट यात्री भी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. इस अफरा तफरी को देखते हुए रेलवे प्रशासन एवं नगर थाना के जवान रविवार को यात्रियों को चढ़ाने के लिये पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में सफलता नहीं मिली.


कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रेल प्रशासन की ओर से सुविधा एवं सुगम यात्रा के विशेष उपाय किए गए हैं. इस क्रम में कुंभ मेला के लिए रविवार को शाम 4 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पहले जयनगर से झूंसी के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, हायाघाट, किसनपुर, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण के रास्ते झूसी तक जाएगी.

यह परिचालन- एक तरफा है.इधर मधुबनी स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, चेकिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में सवार होने में सहायता प्रदान की गई. इस दौरान स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा कर यात्रियों को उचित जानकारी दी जाती रही.


झुसी के लिए यात्रियों को नहीं दी जा रही टिकट

वाणिज्य अधीक्षक लखन राय ने कहा कि यात्रियों टिकट लेने से पहले अत्यधिक भीड के कारण टिकट नहीं लेने की बात कही जाती है. इसके बाद भी जिद पर अड़े यात्रियों को टिकट दी जाती है. काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार सोच समझकर ही टिकट दिया जाता है. इसके बाद भी प्रतिदिन लगभग 200-300 से अधिक यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाता है. वही ट्रेन में नहीं चढ़ने के कारण दर्जनों यात्रियों द्वारा प्रतिदिन टिकट वापसी भी की जाती है.

10 फरवरी की घटना की विभागीय जांच जारी

10 फरवरी को जयनगर नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी थी. मामले में रेलवे ने विभागीय जांच शुरू कर दी. अव्यवस्था फैलाने एवं तोड़फोड़ करने वाले 4 व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल, समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया.

10 फरवरी को मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर में इस ट्रेन में तोड़फोड़ की गयी थी. स्टेशन पर नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, जीआरपी एसएचओ वीणा देवी, जीआरपी एसआइ महेंद्र मंडल, 112 के एस आइ मनोज कुमार, एडिशनल एसएचओ मनोज कुमार, आरपीएफ एएसआइ जगत नारायण, नगर थाना के एएसआई शिवजी यादव, महिला एसआई लक्ष्मी कुमारी, सहित पैंथर मोबाइल के दर्जनों की संख्या में जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़िए… JP Ganga path Extension Scheme: जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे की दूरी होगी कम

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel