23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahila Samvad: महिलाओं को साधने कल से गांव-गांव जाएगी नीतीश सरकार, अगले दो महीने तक संवाद कार्यक्रम

Mahila Samvad: बिहार की नीतीश सरकार एक बार फिर से महिलाओं से संवाद करने गांव-गांव पहुंचने वाली है. अगले दो महीने तक बिहार के तमाम गांवों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और फिर समाधान निकाला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

Mahila Samvad: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में सीएम नीतीश ने अपनी प्रगति यात्रा पूरी की. इसके बाद कांग्रेस ने बिहार के अलग-अलग जिलों में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की. इस दौरान कन्हैया कुमार और तमाम कांग्रेस नेताओं ने युवाओं को साधने का प्रयास किया. अब एक बार फिर बिहार सरकार महिलाओं को साधने के प्रयास में निकलने वाली है. सरकरा ने 18 अप्रैल से बिहार के तमाम गांवों में महिला संवाद का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस संवाद कार्यक्रम के जरिए सरकार महिलाओं की समस्या को समझने का प्रयास करेगी. 

हर रोज 1200 गांवों में होगा कार्यक्रम

यह महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित की जाएगी. इसके तहत जीविका से रोज प्रदेश के 1200 गांवों में महिला संवाद होगा. 600 डिजिटल जागरूकता रथ से बिहार सरकार की ओर से महिला, छात्राओं और युवतियों के लिए किये गये कार्यों को बताया जायेगा. यह कार्यक्रम अगले दो महीने तक चलने वाला है. इसे दो शिफ्ट में सुबह नौ से 11 बजे और दोपहर चार से छह बजे किया जाएगा. इस दौरान महिलाओं से गांव व टोलों की समस्याएं जानी जायेंगी. विकास को लेकर उनकी राय नोट की जाएंगी. समस्याओं और विचारों को मुख्यालय भेजा जायेगा. मुख्यालय इसपर विचार करते हुए समाधान की योजना बनायेगा.

मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा संवाद

Image 13
Mahila samvad: महिलाओं को साधने कल से गांव-गांव जाएगी नीतीश सरकार, अगले दो महीने तक संवाद कार्यक्रम 3

ALSO READ: CM Nitish Gift: जेपी पथ के बाद इस NH का होगा चौड़ीकरण, 70 करोड़ रुपए होंगे खर्च

ALSO READ: CM Nitish Gift: किसानों की बल्ले-बल्ले! अब खेती के लिए सरकार देगी पैसा, कमाई भी दोगुनी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel